YouTuber Bayya Sunny Yadav: मशहूर यूट्यूबर को NIA ने दबोचा.. भारत-पाक तनाव के बीच बाइक से की थी पाकिस्तान की यात्रा! जांच में जुटी टीम

YouTuber Bayya Sunny Yadav: मशहूर यूट्यूबर को NIA ने दबोचा.. बारत पाक तनाव के बीच बाइक से की थी पाकिस्तान की यात्रा! जांच में जुटी टीम

YouTuber Bayya Sunny Yadav: मशहूर यूट्यूबर को NIA ने दबोचा.. भारत-पाक तनाव के बीच बाइक से की थी पाकिस्तान की यात्रा! जांच में जुटी टीम

YouTuber Bayya Sunny Yadav/Image Credit: @bayyasunnyyadav

Modified Date: June 2, 2025 / 02:28 pm IST
Published Date: June 2, 2025 2:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सूर्यपेट के तेलुगु यूट्यूबर बय्या सनी यादव को NIA ने किया गिरफ्तार
  • भारत-पाक तनाव के बीच बाइक से की थी पाकिस्तान की यात्रा!
  • यूट्यूब चैनल पर अवैध सट्टेबाजी एप्लीकेशन को बढ़ावा देने के मामले में भी था शामिल

YouTuber Bayya Sunny Yadav: सूर्यपेट। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सूर्यपेट के तेलुगु यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर बय्या सनी यादव को पिछले गुरुवार की रात चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान यात्रा और जासूसी के शक में गिरफ्तारी की गई है।

Read More: Suzlon Share Price: सुजलॉन के शेयर में दिखेगा जबरदस्त उछाल, ब्रोकिंग फर्म ने दी खरीदारी की सलाह 

भारत-पाक तनाव के बीच यूट्यूबर ने की यात्रा

यूट्यूबर बय्या सनी यादव ने हाल ही में बाइक से पाकिस्तान की यात्रा की थी, जिसका उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर दस्तावेजीकरण किया, जिसने राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताएँ पैदा कर दी हैं। NIA इस बात की जांच कर रही है कि क्या यूट्यूबर ने अपनी यात्रा के दौरान किसी संदिग्ध गतिविधि में भाग लिया या संवेदनशील जानकारी शेयर की, खास तौर पर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच।

 ⁠

Read More: Khushi Koolwal Suicide Case: 7 साल पुरानी आत्महत्या का राज फिर खुलने को तैयार! हाई-प्रोफाइल लिंक, पूर्व मंत्री के भाई और तस्कर जोजो से जुड़े तार

अब तक 11 लोग को गिरफ्तार

बता दें कि, NIA ने अब तक पंजाब, हरियाणा, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों से कथित जासूसी से जुड़ी गतिविधियों के मामले में कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। यूट्यूबर बय्या सनी की यात्रा की प्रकृति और इरादे की जांच के लिए फोरेंसिक विश्लेषण के लिए उनके डिजिटल उपकरणों को जब्त कर लिया गया है। पाकिस्तान यात्रा से पहले यूट्यूबर कथित तौर पर अपने यूट्यूब चैनल पर अवैध सट्टेबाजी एप्लीकेशन को बढ़ावा देने से जुड़े एक मामले में शामिल नजर आए थे। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उनके खिलाफ कई FIR दर्ज की गईं, जिसमें 5 मार्च, 2025 को सूर्यपेट के नुथंकल पुलिस स्टेशन में दर्ज मामला भी शामिल है।


लेखक के बारे में