मदद मांगी तो सुषमा ने दिया जवाब- ‘भारत प्रशासित कश्मीर कोई जगह ही नहीं है
मदद मांगी तो सुषमा ने दिया जवाब- ‘भारत प्रशासित कश्मीर कोई जगह ही नहीं है
नई दिल्ली। यह सभी जानते हैं कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। गुरुवार को ऐसा एक वाकया हुआ जिसे जानकर आप गर्व से भर उठेंगे। एक छात्र ने ट्विटर पर सुषमा स्वराज से अपने पासपोर्ट को लेकर कुछ मदद मांगी, जिस पर सुषमा ने उसे साफ मना करते हुए कहा कि आपके ट्विटर प्रोफाइल पर लिखा हुआ है कि आप ‘भारत प्रशासित कश्मीर’ से हैं, जबकि ऐसी कोई जगह ही नहीं है, अगर आप जम्मू-कश्मीर से होते तो आपकी मदद की जा सकती थी।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस जवाब के बाद उस व्यक्ति ने फौरन अपने ट्विटर पर अपना लोकेशन बदलकर जम्मू-कश्मीर लिखा, जिसके बाद सुषमा ने उसकी मदद के लिए निर्देश दिए।
दरअसल 5 अप्रैल को शेख अतीक नामक व्यक्ति ने सुषमा स्वराज को एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने मदद मांगते हुए लिखा कि ‘उनका पासपोर्ट डैमेज हो गया है, उनकी तबीयत खराब है इसलिए उन्हें भारत वापस जाने की जरूरत है’।
यह भी पढ़ें : भिलाई सेक्टर-9 ब्लड बैंक को बंद करने के मामले में हाईकोर्ट का शासन को निर्देश
उसके ट्वीट पर इस पर सुषमा ने जवाब दिया कि ‘अगर आप जम्मू-कश्मीर राज्य से हैं तो आपकी मदद जरूर की जाएगी, लेकिन आपकी प्रोफाइल कहती है कि आप भारत प्रशासित कश्मीर से हैं, लेकिन इस प्रकार की कोई जगह ही नहीं है।
सुषमा के ऐसे जवाब के बाद शेख अतीक ने अपनी प्रोफाइल में लोकेशन को बदला और जम्मू-कश्मीर लिखा। उसके बाद सुषमा को दोबारा ट्वीट कर कहा कि वह जम्मू-कश्मीर से है और फिलिपींस में मेडिकल का कोर्स कर रहा है। तब जाकर सुषमा ने तुरंत उसकी मदद का निर्देश दिया।
बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया के माध्यम से विदेशों में रह रहे भारतीयों की मदद के लिए जानी जाती हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



