राजस्थान में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला सामने आया

राजस्थान में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला सामने आया

राजस्थान में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला सामने आया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: August 1, 2022 7:38 pm IST

जयपुर, एक अगस्त (भाषा) राजस्थान में मंकीपॉक्स बीमारी का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है। मंकीपॉक्स के संदिग्ध लक्षणों वाले एक युवक को यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसके नमूनों को जांच के लिये भेजा गया है।

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अधीक्षक डॉ अजीत सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मंकीपॉक्स के संदिग्ध लक्षणों वाले 20 साल के एक युवक को रविवार रात को किशनगढ़ से यहां भेजा गया। उनके अनुसार उसे संस्थान के मंकीपॉक्स उपचार के लिए बने विशेष वार्ड में निगरानी में रखा गया है तथा उसके नमूने जयपुर स्थित सवाई मानसिंह चिकित्सालय एवं पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में भेजे गये हैं।

 ⁠

सिंह ने कहा कि यह मामला संदिग्ध लक्षण का है और इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध मरीज चार दिन से बुखार से पीड़ित है और उसके शरीर पर चकत्ते हैं।

राजस्थान में संदिग्ध मंकीपॉक्स का यह पहला मामला है।

भाषा पृथ्वी कुंज राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में