असम में एक संदिग्ध तस्कर गिरफ्तार, 2.5 करोड़ रुपये का गांजा बरामद

असम में एक संदिग्ध तस्कर गिरफ्तार, 2.5 करोड़ रुपये का गांजा बरामद

असम में एक संदिग्ध तस्कर गिरफ्तार, 2.5 करोड़ रुपये का गांजा बरामद
Modified Date: August 11, 2025 / 11:34 am IST
Published Date: August 11, 2025 11:34 am IST

गुवाहाटी, 11 अगस्त (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को कहा कि पुलिस ने कछार जिले में एक संदिग्ध तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास 2.5 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद किया है।

शर्मा ने बताया कि यह गिरफ्तारी और बरामदगी खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान हुई।

शर्मा ने रविवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जहर बेचने वालों के लिए बचने का कोई रास्ता नहीं। पुख्ता सूचना के आधार पर कछार पुलिस ने एक वाहन को रोका और उसमें से 2.5 करोड़ रुपये मूल्य का 362 किलोग्राम गांजा जब्त किया।’’

 ⁠

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में