निलंबित आरपीएस अधिकारी को पुलिस हिरासत में भेजा गया

निलंबित आरपीएस अधिकारी को पुलिस हिरासत में भेजा गया

निलंबित आरपीएस अधिकारी को पुलिस हिरासत में भेजा गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: September 11, 2021 11:03 pm IST

जयपुर, 11 सितंबर (भाषा) राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के निलंबित अधिकारी हीरालाल सैनी को शनिवार को 17 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) ने सैनी को यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) कानून के तहत शुक्रवार को गिरफ्तार किया था।

आरोपी अधिकारी हाल में एक महिला कांस्टेबल के साथ आपत्तिजनक अवस्था वाले कथित वीडियो को लेकर विवाद में आया था। अधिकारी व महिला कांस्टेबल को विभागीय जांच के बाद नैतिक दुराचरण के मामले में आठ सितंबर को निलंबित कर दिया गया था।

सैनी को बृहस्पतिवार रात उदयपुर के एक रिजॉर्ट से हिरासत में लिया गया था। उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया और शनिवार को यहां स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उसे 17 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

 ⁠

इस कार्रवाई के बाद एसओजी ने पॉक्सो कानून के तहत एक मामला दर्ज किया क्योंकि यह कथित वीडियो महिला कांस्टेबल के छह साल के बेटे के सामने बनाया गया था जो बाल अधिकारों के खिलाफ अपराध वाला कृत्य दिखाता है। महानिदेशक ने मामले को दबाने की कोशिश करने व प्रभावी कार्रवाई नहीं करने के आरोप में सैनी व महिला कांस्टेबल के साथ साथ दो वृत्ताधिकारियों व दो थानाधिकारियों को भी निलंबित कर दिया।

महिला कांस्टेबल द्वारा यह वीडियो क्लिप अपने व्हाटसएप स्टेटस में लगाए जाने के बाद उसके पति ने अगस्त महीने में नागौर पुलिस में अपनी पत्नी व आरपीएस अधिकारी के खिलाफ शिकायत दी थी। हालांकि छितावा पुलिस थाने के थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने मामला दर्ज नहीं किया। इससे पहले जुलाई के आखिरी सप्ताह में महिला कांस्टेबल ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि किसी ने उसे फोन कर उसके अश्लील वीडियो अपने पास होने की बात की और 10 लाख रुपये मांगे।

इस मामले में चितावा-नागौर के थानाधिकारी ओम प्रकाश मीणा, कालवाड़- जयपुर के थानाधिकारी गुरूदत्त सैनी, कुचामन के वृत्ताधिकारी मोटाराम बेनीवाल व झोटवाड़ा- जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हरिशंकर शर्मा को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया।

भाषा पृथ्वी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में