सेल्फी के चक्कर में अब चेहरा सेल्फी लेने लायक नहीं, वीडियो वायरल

सेल्फी के चक्कर में अब चेहरा सेल्फी लेने लायक नहीं, वीडियो वायरल

सेल्फी के चक्कर में अब चेहरा सेल्फी लेने लायक नहीं, वीडियो वायरल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: January 25, 2018 1:47 pm IST

सेल्फी लेना तो काफी मजेदार होता है, मगर कभी-कभी यह जानलेवा भी साबित हो जाता है। सेल्फी लेने की सनक में अक्सर लोग मौत को गले लगा लेते हैं। सेल्फी की सनक भारत में सबसे ज्यादा है. एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2014 से सितंबर 2016 के बीच सेल्फी लेने के दौरान दुनियाभर में 127 मौतें हुई। इनमें 76 मौतें सिर्फ भारत में हुई हैं। आपको बता दें कि ये सर्वे कॉर्नेगी मेलग यूनिवर्सिटी और इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फर्मेशन ने की है। हम आपको इसी प्रकार की सनक का एक वीडियो दिखा रहे हैं।

देखें वीडियो –



दरसअल, हैदराबाद के बोराबांदा रेलवे स्टेशन के पास शिवा नाम का युवक स्मार्टफोन लेकर रेल की पटरी पर खड़ा है और सेल्फी लेने के लिए स्माइल करता है. युवक सेल्फी के नशे में इतना चूर है कि उसे पीछे से आ रही ट्रेन का लगातार बज रहा हॉर्न भी सुनाई नहीं दे रहा. एक हाथ से तेजी से आती हुई ट्रेन की तरफ इशारा कर रहा है। आगे खड़ा दोस्त हटने के लिए कहता है लेकिन युवक उसे भी अनसुना कर देता है. ट्रेन नजदीक आती है और फटाक की तेज आवाज के साथ वह ट्रेन की चपेट में आ जाता है. ये घटना 21 जनवरी की है, युवक को इस घटना में गंभीर चोटें आई हैं. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि अब युवक खतरे से बाहर है. लेकिन उसकी इस बेवकूफी के लिए उसे सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें की जा रही हैं.

 

 ⁠

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में