सीरियाई रक्षा मंत्रालय की बस पर बम विस्फोट, कई सैनिक हताहत

सीरियाई रक्षा मंत्रालय की बस पर बम विस्फोट, कई सैनिक हताहत

सीरियाई रक्षा मंत्रालय की बस पर बम विस्फोट, कई सैनिक हताहत
Modified Date: October 16, 2025 / 05:57 pm IST
Published Date: October 16, 2025 5:57 pm IST

दमिश्क, 16 अक्टूबर (भाषा) देश के पूर्वी भाग में बृहस्पतिवार को सीरियाई रक्षा मंत्रालय की एक बस पर बम विस्फोट हुआ जिसमें कई सैनिक हताहत हो गए। यह जानकारी सरकारी टीवी की एक खबर में दी गयी।

सरकारी अल-इखबरियाह टीवी ने बताया कि विस्फोट पूर्वी शहरों देइर अल-ज़ौर और मायादीन को जोड़ने वाली सड़क पर हुआ। खबर में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई और बताया गया है कि कुछ सैनिक हताहत हुए हैं।

खबर में कहा गया है कि हमले का शिकार हुए सैनिक इराक की सीमा से लगे तेल समृद्ध क्षेत्र में एक तेल सुविधा की रखवाली का दायित्व संभाल रहे थे।

 ⁠

ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार वेधशाला(सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स) ने कहा कि हमले में तीन सैनिक मारे गए हैं और नौ घायल हुए हैं।

किसी ने भी हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है लेकिन यह इलाका इस्लामिक स्टेट(आईएस) समूह के ‘स्लीपर सेल’ का गढ़ माना जाता है। आईएस को 2019 में सीरिया में पराजित किया गया था।

आईएस, जिसने एक समय पर सीरिया और इराक के बड़े हिस्से पर नियंत्रण कर रखा था, दमिश्क में अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के नेतृत्व वाली नये शासन का विरोध कर रहा है। शरा कभी सीरिया में अल-कायदा की शाखा का प्रमुख थे और वह आईएस के खिलाफ लड़ाई लड़ चुके हैं।

भाषा प्रचेता माधव

माधव


लेखक के बारे में