ताजमहल में बम धमाके की धमकी से मची अफरा-तफरी, सर्चिंग में नहीं मिला बम, अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार

ताजमहल में बम धमाके की धमकी से मची अफरा-तफरी, सर्चिंग में नहीं मिला बम, अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 4, 2021 / 06:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

दिल्ली/आगरा, चार मार्च (भाषा) । आगरा के ताज महल में बम होने की सूचना मिलने पर उसे खाली कराया गया, हालांकि फोन पर मिली यह जानकारी बाद में अफवाह साबित हुई?

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के आपात सेवा नंबर 112 नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने सुबह करीब नौ बजे फोन कर दावा किया कि ताजमहल में बम है। फोन पर बम की खबर देने वाला युवक को हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ जारी है।

Read More News: तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले शशिकला का राजनीति से संन्यास.. कही ये बड़ी बात

ताजमहल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित धरोहर है और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सशस्त्र कर्मी इसकी सुरक्षा में तैनात है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने तत्काल सीआईएसएफ के कर्मियों को इसकी जानकारी दी, जिसने आंगुतकों को इमारत खाली करने को कहा और करीब सवा नौ बजे परिसर की तलाशी शुरू की।
Read More News: भारत बायोटेक का ‘कोवैक्सीन’ 81 प्रतिशत प्रभावी, तीसरे चरण के परीक्षण के आए परिणाम

दिल्ली में सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ तलाशी लगभग पूरी हो गई है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।’’
Read More News: भाजपा हमें हिंदुत्व का पाठ ना पढ़ाएं, सावरकर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया- ठाकरे

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह फोन उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से किया गया था।