उत्तराखंड में पर्वतारोहण के लिए आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाएं: रतूड़ी
उत्तराखंड में पर्वतारोहण के लिए आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाएं: रतूड़ी
देहरादून, 28 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में पर्वतारोहण (ट्रैकिंग) के लिए आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को इस क्षेत्र में काम कर रही एजेंसियों के पंजीकरण को पुख्ता करने तथा उसकी जानकारी जिला और पुलिस प्रशासन के साथ अनिवार्य रूप से साझा करने के निर्देश दिए।
यहां एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए रतूड़ी ने प्रभागीय वन अधिकारियों को प्रदेश में पर्वतारोहण एजेंसियों व कंपनियों के पंजीकरण की व्यवस्था को पुख्ता करने, प्रदेश में एक प्रभावी पर्वतारोहण नीति तथा मानक परिचालन नियमावली (एसओपी) बनाने तथा पर्वतारोहण के लिए आने वाले पर्यटकों की जानकारी अनिवार्य रूप से जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के साथ साझा करने को कहा।
उन्होंने जिलाधिकारियों को भी इस संबंध में डीएफओ, पर्यटन विभाग तथा ‘ईको टूरिज्म’ से समन्वय करने के निर्देश दिए।
रतूड़ी ने स्पष्ट किया कि समय पर पर्वतारोहण एसओपी प्रभावी न होने की दशा में प्रदेश में आने वाले पर्वतारोहियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए वन विभाग को सीधे तौर पर उत्तरदायी ठहराया जाएगा एवं कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पर्वतारोहण एजेंसियों के लिए एक ठोस एसओपी के साथ ही पर्वतारोहियों के लिए भी पुख्ता सुरक्षा मापदंड, बीमा, प्रशिक्षित गाइड्स, बर्फ में इस्तेमाल उपकरण, स्वास्थ्य प्रमाणपत्र, दवाइयों की व्यवस्था को तत्काल लागू की जाए।
भाषा दीप्ति दीप्ति धीरज
धीरज
धीरज

Facebook



