तमिलनाडु में स्कूल वैन की ट्रेन से टक्कर, दो लोगों की मौत की आशंका

तमिलनाडु में स्कूल वैन की ट्रेन से टक्कर, दो लोगों की मौत की आशंका

तमिलनाडु में स्कूल वैन की ट्रेन से टक्कर, दो लोगों की मौत की आशंका
Modified Date: July 8, 2025 / 12:24 pm IST
Published Date: July 8, 2025 12:24 pm IST

कडलूर (तमिलनाडु), आठ जुलाई (भाषा) तमिलनाडु में कडलूर जिले के सेम्मनगुप्पम में मंगलवार सुबह एक स्कूल वैन के चलती ट्रेन से टकरा जाने के कारण दो लोगों के मारे जाने की आशंका है।

पुलिस ने बताया कि स्कूली छात्रों को ले जा रही वैन टक्कर लगने के बाद रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूर उछलकर गिरी। लोको पायलट ने कुछ दूर जाकर ट्रेन को रोक लिया।

घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घायलों को यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

 ⁠

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एस जयकुमार ने किसी तरह रेलवे ‘गेटकीपर’ को बचाया, जिस पर कथित लापरवाही के कारण लोगों ने हमला कर दिया था।

उन्होंने बताया कि वैन चालक ने रेल की पटरी पार करते समय यह नहीं देखा कि ट्रेन आ रही है, जिसके कारण अचानक टक्कर हो गई और वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

रेलवे ने बताया कि सुबह करीब पौने आठ बजे छात्रों को ले जा रही स्कूल वैन ने कडलूर और अलप्पक्कम के बीच रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 170 को पार करने का प्रयास किया और इस दौरान वह ट्रेन संख्या 56813 विल्लुपुरम-मयिलादुथुराई यात्री ट्रेन से टकरा गई।

रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘दुखद रूप से, छह छात्र घायल हो गए हैं और उन्हें कडलूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सा राहत वैन के साथ रेलवे राहत ट्रेन को घटनास्थल पर भेज दिया गया है।’’

उसने कहा कि मंडलीय रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) और शाखा अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि रेलवे की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जब गेटकीपर रेलवे फाटक को बंद करने के लिए आगे बढ़ा, तो वैन चालक ने वाहन को फाटक पार करने की अनुमति देने पर जोर दिया, जिसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘सुरक्षा, संचालन और इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारियों की एक समिति घटना की जांच कर रही है।’’

भाषा गोला सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"