तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ‘चक्कर’ आने के बाद अस्पताल में भर्ती, तीन दिन आराम की सलाह

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री 'चक्कर' आने के बाद अस्पताल में भर्ती, तीन दिन आराम की सलाह

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ‘चक्कर’ आने के बाद अस्पताल में भर्ती, तीन दिन आराम की सलाह
Modified Date: July 22, 2025 / 08:57 am IST
Published Date: July 22, 2025 8:57 am IST

चेन्नई, 21 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन को सोमवार सुबह सैर के दौरान ‘हल्का चक्कर’ आ गया जिसके बाद उन्हें यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने यह जानकारी दी।

उपमुख्यमंत्री और उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की हालत में सुधार हो रहा है।

उदयनिधि ने कहा, ‘‘उनका इलाज कर रहे चिकित्सक ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। पिछले दो-तीन महीनों के उनके व्यस्त कार्यक्रम का उन पर बुरा असर पड़ा है।’’

 ⁠

जब उदयनिधि से मुख्यमंत्री को अस्पताल से छुट्टी मिलने की बात पूछी तो उन्होंने कहा, ‘‘जल्द ही’’।

स्टालिन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल ने कहा, ‘मुख्यमंत्री को तीन दिन और आराम करने की सलाह दी गई है और मूल्यांकन के लिए कुछ अन्य परीक्षण कराने को कहा गया है। उम्मीद है कि वह अपने प्रवास के दौरान अस्पताल से ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन जारी रखेंगे।’

इस बीच, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने मन्नारगुडी (तिरुवरुर जिला) में एक रोड शो के दौरान स्टालिन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मुख्यमंत्री से अस्पताल में मिलने गए राज्य के जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने बताया कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है। दुरईमुरुगन ने बाद में पत्रकारों को बताया, ‘‘मुख्यमंत्री अब ठीक हैं और वह जल्द ही घर लौट आएंगे।’’

चिकित्सा सेवा निदेशक डॉ. अनिल बी. जी. ने एक बयान में कहा कि स्टालिन को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा यासिर आशीष

आशीष


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"