तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने पार्टी नेता प्रवीण चक्रवर्ती की टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की

तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने पार्टी नेता प्रवीण चक्रवर्ती की टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की

तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने पार्टी नेता प्रवीण चक्रवर्ती की टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की
Modified Date: December 29, 2025 / 08:37 pm IST
Published Date: December 29, 2025 8:37 pm IST

चेन्नई, 29 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु की ऋण स्थिति पर कांग्रेस नेता प्रवीण चक्रवर्ती की टिप्पणियों की कड़ी आलोचना करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. सेल्वापेरुंथगई ने सोमवार को स्पष्ट किया कि उनके विचार कांग्रेस की विचारधारा का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।

उन्होंने यह भी दावा किया कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के साथ कांग्रेस का गठबंधन ‘‘लोहे के किले की तरह मजबूत’’ बना हुआ है।

तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी प्रमुख ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘हम कांग्रेस के भीतर किसी को भी आरएसएस या भाजपा की आवाज दोहराने नहीं देंगे। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि चक्रवर्ती के बयान कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘द्रमुक के साथ गठबंधन लोहे के किले की तरह मजबूत है, इसे कोई तोड़ नहीं सकता। हम किसी भी ताकत को चाहे वह अंदर की हो या बाहर की भाजपा को तमिलनाडु में पैर जमाने में मदद करने या उसके जासूस के रूप में काम करने की अनुमति नहीं देंगे।’’

‘प्रोफेशनल्स कांग्रेस’ के अध्यक्ष प्रवीण चक्रवर्ती ने द्रमुक सरकार के तहत तमिलनाडु की ‘‘चिंताजनक’’ ऋण स्थिति के बारे में ‘एक्स’ पर पोस्ट करके विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने राज्य के ऋण की तुलना उत्तर प्रदेश से करते हुए कहा कि 2010 में उत्तर प्रदेश का ऋण तमिलनाडु के ऋण से दोगुने से भी अधिक था लेकिन अब तमिलनाडु सबसे अधिक बकाया ऋण और भारी ब्याज दर के साथ सबसे आगे है।

सेल्वापेरुंथगई ने कहा कि चक्रवर्ती की टिप्पणियां ‘‘गलत’’ थीं।

उन्होंने पूछा, ‘‘उत्तर प्रदेश की तुलना तमिलनाडु से करना अनुचित है। उत्तर प्रदेश में ‘बुलडोजर शासन’है, जहां लोगों के घर गिराए जा रहे हैं। क्या प्रवीण योगी आदित्यनाथ की आवाज बनकर बोल रहे हैं?’’

उन्होंने कहा कि द्रमुक सरकार में तमिलनाडु का ऋण अनुपात कम हुआ है – 2021 में अन्नाद्रमुक के शासनकाल में यह 4.61 प्रतिशत था, जो अब घटकर तीन प्रतिशत रह गया है।

टीएनसीसी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि चक्रवर्ती ‘‘व्यक्तिगत प्रचार के लिए गठबंधन के भीतर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

द्रमुक के साथ सीट बंटवारे की बातचीत के बारे में उन्होंने कहा कि वार्ता सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है।

भाषा गोला माधव

माधव


लेखक के बारे में