Pongal Festival: पोंगल त्योहार से पहले सरकार का बड़ा फैसला! प्रदेश के इन लोगों को उपहार के तौर पर मिलेंगे पैसे…

Tamil govt will distribute money on Pongal festival: पोंगल त्योहार से पहले सरकार का बड़ा फैसला! प्रदेश के इन लोगों को उपहार के तौर पर मिलेंगे पैसे...

Pongal Festival: पोंगल त्योहार से पहले सरकार का बड़ा फैसला! प्रदेश के इन लोगों को उपहार के तौर पर मिलेंगे पैसे…

BJP workers surrounded the city police station

Modified Date: January 5, 2024 / 09:59 pm IST
Published Date: January 5, 2024 9:40 pm IST

Tamil govt will distribute money on Pongal festival: चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने फसल से संबंधित त्योहार पोंगल के अवसर पर लोगों को 1,000 रुपये नकद उपहार स्वरूप देने की घोषणा की। राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर का फायदा उठाते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला और पूछना चाहा कि तमिलनाडु के लोगों के लिए उसने क्या किया है।

Read more: Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रेग्नेंट महिलाएं करना चाहती हैं ये ​काम, डॉक्टरों से मांग रहीं 22 जनवरी की डेट

Tamil govt will distribute money on Pongal festival: राज्यभर में 15 जनवरी को पोंगल का त्योहार मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री के हवाले से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों, आयकर देनेवाले, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, चीनी राशन कार्डधारक और स्वेच्छा से राशन न लेने वाले राशनकार्ड धारकों को छोड़कर सभी राशन कार्डधारकों को त्योहार से पहले उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 1,000 रुपये नकद रूप से वितरित किए जाएंगे। विज्ञप्ति के अनुसार, सरकार पहले ही पोंगल उपहार हैंपर की घोषणा कर चुकी है जिसमें गन्ने के अलावा एक-एक किलो चावल और चीनी दी जाएगी। हैंपर के साथ मुफ्त धोती और साड़ी भी दी जाएगी।

 ⁠

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में