तमिलनाडु के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी
तमिलनाडु के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी
चेन्नई, छह दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कई अन्य नेताओं ने शनिवार को भारतीय संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।
राज्यपाल ने स्कूली विद्यार्थियों के साथ यहां लोक भवन में आंबेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने यहां आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आंबेडकर का जीवन एक सबक है और उनका संघर्ष समतावादी समाज की दिशा में हमारी यात्रा में प्रोत्साहन का स्रोत है।
स्टालिन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आइए हम महान आंबेडकर के प्रकाश में आगे बढ़ते रहें।”
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने कहा कि आंबेडकर ने न केवल कानून में बल्कि लोगों के दिलों में भी समानता स्थापित करने के लिए अथक प्रयास किया।
पलानीस्वामी ने ‘एक्स’ पर कहा, “अपनी अंतिम सांस तक उत्पीड़ित लोगों के अधिकारों, समानता और सामाजिक सद्भाव के लिए बिना किसी समझौते के संघर्ष करने वाले क्रांतिकारी डॉ. आंबेडकर के स्मृति दिवस पर मैं उनकी महान ख्याति को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ राजाजी सलाई स्थित आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) नेता केए सेंगोट्टैयन ने आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव

Facebook



