तमिलनाडु सरकार ने नौवीं, 10वीं, 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा दिए उत्तीर्ण घोषित किया

तमिलनाडु सरकार ने नौवीं, 10वीं, 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा दिए उत्तीर्ण घोषित किया

  •  
  • Publish Date - February 25, 2021 / 11:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

चेन्नई, 25 फरवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने बृहस्पतिवार को राज्य में नौवीं, 10वीं और 11वीं कक्षा के सभी छात्रों को इस साल कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इस शैक्षणिक वर्ष में उत्तीर्ण घोषित करते हुए कहा कि उन्हें इस साल परीक्षाएं नहीं देनी होंगी।

पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘शिक्षकों एवं छात्रों के समक्ष पैदा हुई असाधारण स्थिति और विशेषज्ञों, अभिभावकों एवं उन छात्रों की राय पर विचार विमर्श किया गया, जिन्हें 2020-21 शैक्षणिक वर्ष में वार्षिक/बोर्ड परीक्षाएं देनी हैं। विचार-विमर्श के बाद नौवीं, 10वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को बिना परीक्षा दिए उत्तीर्ण घोषित किया जाता है।’’

छात्रों को सालभर सरकारी शैक्षणिक टीवी चैनल कालवी थोलईकाची के जरिए पढ़ाया गया।

पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘शिक्षकों एवं छात्रों के समक्ष व्यावहारिक समस्याओं के मद्देनजर पाठ्यक्रम कम किया गया।’’

तमिलनाडु में कोरोना वायरस महामारी के कारण स्कूल बंद हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘महामारी को फैलने से रोकने के लिए स्कूलों को 25 मार्च, 2020 से बंद करने का आदेश दिया गया और उन्हें कोरोना वायरस को काफी हद तक काबू किए जाने के बाद 19 जनवरी को केवल 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए खोला गया।’’

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश

नरेश