(फोटो सहित)
चेन्नई, 14 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोमवार को यहां कहा कि राज्य प्रशासन सामाजिक न्याय से प्रेरित है और आदि द्रविड़ एवं जनजातीय समुदायों की उन्नति के लिए एकीकृत कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रहा है।
डॉ. बी आर आंबेडकर की जयंती के मौके पर आदि द्रविड़ और जनजातीय कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ‘समथुवा नाल’ समारोह में स्टालिन ने भारतीय संविधान के निर्माता आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्टालिन ने कहा कि पेरियार ई वी रामासामी, आंबेडकर, सी एन अन्नादुरई और एम करुणानिधि के मार्ग का अनुसरण करते हुए उनकी सरकार आदि द्रविड़ और जनजातीय (एससी/एसटी) समुदायों की उन्नति के लिए एकीकृत कल्याणकारी योजनाओं को लागू करते हुए ‘‘सामाजिक न्याय से प्रेरित प्रशासन’’ के रूप में काम कर रही है।
उन्होंने कई पहल और कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि द्रविड़ मॉडल सरकार ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और इसके परिणामस्वरूप, चेन्नई में उच्च शिक्षा संस्थानों में आदि द्रविड़ और जनजातीय छात्रों की संख्या में प्रतिवर्ष वृद्धि हो रही है।
स्टालिन ने कहा कि इसमें जनसंख्या प्रतिशत के अनुपात में निधियों का अधिकतम आवंटन सुनिश्चित करना तथा आदि द्रविड़ बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए 1,000 करोड़ रुपये के साथ ‘अयोतिदासा पंडितार आवास विकास योजना’ शुरू करना शामिल है।
उन्होंने कहा कि सरकार का दृढ़ विश्वास है कि किसी समुदाय का विकास इस बात से झलकता है कि उसके छात्रों को किस तरह से सहायता दी जाती है। स्टालिन ने कहा, ‘‘इसलिए, हम न केवल विभिन्न शैक्षिक योजनाएं शुरू करते हैं, बल्कि उनकी सहायता के लिए कई छात्रावास भी बनवाते हैं।’’
आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, मंत्री ईवी वेलु, मथिवेंथन, कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के सेल्वापेरुन्थागई, वीसीके प्रमुख थोल थिरुमावलवन और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद ए राजा ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
भाषा आशीष अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)