तमिलनाडु शराब की गिरफ्त में, महिलाओं के खिलाफ हिंसक अपराध में बढ़ोतरी: तमिलनाडु भाजपा

तमिलनाडु शराब की गिरफ्त में, महिलाओं के खिलाफ हिंसक अपराध में बढ़ोतरी: तमिलनाडु भाजपा

तमिलनाडु शराब की गिरफ्त में, महिलाओं के खिलाफ हिंसक अपराध में बढ़ोतरी: तमिलनाडु भाजपा
Modified Date: December 29, 2025 / 02:03 pm IST
Published Date: December 29, 2025 2:03 pm IST

चेन्नई, 29 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने सोमवार को आरोप लगाया कि तमिलनाडु शराब की गिरफ्त में है और महिलाओं एवं लड़कियों के खिलाफ हिंसक अपराध बढ़ रहे हैं।

नागेंद्रन ने करूर जिले के कुलिथलाई के पास नशे में धुत एक युवक द्वारा सात वर्षीय एक बच्ची के यौन उत्पीड़न करने की घटना पर गहरा आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि शराब के नशे के प्रभाव में आकर युवा महिलाओं और लड़कियों का यौन उत्पीड़न कर रहे हैं।

नागेंद्रन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘खबर है कि नशे में धुत एक युवक ने सात साल की एक बच्ची का यौन उत्पीड़न किया। यह घटना दिल दहला देने वाली है। एक पिता होने के नाते मैं इस घटना को लेकर स्तब्ध हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि पीड़ित बच्ची मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हो जाए।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु इस ‘टीएएसएमएसी मॉडल सरकार’ के तहत नशे की गिरफ्त में है। महिलाओं के खिलाफ हिंसक अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन अक्सर अपने बयानों में ‘द्रविड़ मॉडल सरकार’ का उल्लेख करते हैं और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नागेंद्रन ने अपनी टिप्पणी के माध्यम से परोक्ष तौर पर उसका मखौल उड़ाया।

नागेंद्रन ने मुख्यमंत्री के ‘मादक पदार्थ मुक्त तमिलनाडु’ बनाने के दावे की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘ ‘तमिलनाडु की सफल महिलाओं’ के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करने वाली द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार को शर्म आनी चाहिए कि उसके शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।’’

उन्होंने राज्य सरकार से दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की और कहा, ‘‘यदि द्रमुक अपराधी को दंडित करने में विफल रहती है, तो अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता के जनादेश के माध्यम से न्याय होगा।’’

भाषा अविनाश अमित

अमित


लेखक के बारे में