तमिलनाडु के मंत्री के पीए का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने तीन घंटे के बाद छोड़ा

तमिलनाडु के मंत्री के पीए का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने तीन घंटे के बाद छोड़ा

तमिलनाडु के मंत्री के पीए का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने तीन घंटे के बाद छोड़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: September 23, 2020 1:51 pm IST

कोयंबटूर, 23 सितंबर (भाषा) तिरुपुर जिले के निकट उदुमलपेट में चार लोगों के एक गिरोह ने चाकू दिखाकर तमिलनाडु के एक मंत्री के निजी सहायक (पीए) का बुधवार को अपहरण कर लिया। हालांकि तकरीबन तीन घंटे बाद उन्हें अपहरण स्थल से करीब 10 किमी दूर छोड़ दिया गया।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अपहरण की वजह के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि पशुपालन मंत्री उडुमलाई राधाकृष्णन के निजी सहायक कर्णन, मंत्री के कार्यालय में बैठे थे, तभी ये लोग कार्यालय में घुस आए और पीए को बाहर खड़ी कार में जबरन बैठाकर अपने साथ ले गए।

पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त मंत्री दफ्तर में नहीं थे।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि गिरोह के तीन सदस्य दफ्तर के भीतर गए और कर्णन को लेकर बाहर आए जबकि एक बदमाश बाहर ही खड़ा रहा।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

तिरुपुर की डीएसपी दिशा मित्तल समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की तथा तिरुपुर-पोल्लाची मार्ग और नजदीकी राजमार्गों पर वाहनों की जांच कड़ी कर दी।

पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब पौने तीन बजे अपहर्ता कर्णन को धाली में छोड़कर चले गए और कर्णन दफ्तर लौट गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा मानसी उमा

उमा


लेखक के बारे में