तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1997 नये मामले सामने आये, 33 लोगों की मौत

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1997 नये मामले सामने आये, 33 लोगों की मौत

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1997  नये मामले सामने आये, 33 लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: August 5, 2021 9:58 pm IST

चेन्नई, पांच अगस्त (भाषा) तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 1997 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 25,69,398 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी ।

बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार को महामारी के कारण 33 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 34,230 हो गयी है।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,943 मरीज ठीक हुये हैं जो सामने आये नये मामलों से कम है । राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर अब 25,15,030 पर पहुंच गयी है। प्रदेश में फिलहाल 20,138 मरीज उपचाराधीन हैं ।

 ⁠

इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,58,797 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। प्रदेश में अब तक 3,82,11,132 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

भाषा राजकुमार उमा

उमा


लेखक के बारे में