दिल्ली हवाई अड्डे से 18 करोड़ रुपये की कोकीन की तस्करी की कोशिश में तंजानिया का नागरिक गिरफ्तार
दिल्ली हवाई अड्डे से 18 करोड़ रुपये की कोकीन की तस्करी की कोशिश में तंजानिया का नागरिक गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने तंजानिया के एक नागरिक को करीब एक किलोग्राम कोकीन की तस्करी करने की कोशिश के आरोप में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है।
सीमा शुल्क विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान के मुताबिक, मादक पदार्थ की कीमत करीब 18 करोड़ रुपये है।
आईजीआई हवाई अड्डे के सीमा शुल्क अधिकारियों और राजस्व खुफिया निदेशालय (मुख्यालय) के अधिकारियों ने बुधवार को अदीस अबाबा से यहां पहुंचे तंजानिया के नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज किया। बरामद कोकीन तरल रूप में थी और इसे एक-एक लीटर की तीन बोतलों में रखा गया था।
बयान के मुताबिक, सीमा शुल्क विभाग के श्वान ने बोतलों को सूंघने के बाद मादक पदार्थ संबंधी संकेत दिया।
भाषा नोमान अविनाश
अविनाश

Facebook



