टाटा मोटर्स की बोर्ड बैठक, चंद्रशेखरन ने एअर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी

टाटा मोटर्स की बोर्ड बैठक, चंद्रशेखरन ने एअर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी

टाटा मोटर्स की बोर्ड बैठक, चंद्रशेखरन ने एअर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी
Modified Date: June 20, 2025 / 05:53 pm IST
Published Date: June 20, 2025 5:53 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) टाटा मोटर्स के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने शुक्रवार को यहां कंपनी की 80वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में प्रबंधन और अंशधारकों के साथ मिलकर एअर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

चंद्रशेखरन टाटा संस के भी अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि टाटा समूह को अपने पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा की कमी खलेगी, जिनका पिछले वर्ष निधन हो गया था।

अहमदाबाद में 12 जून को विमान दुर्घटना के बाद यह टाटा समूह की किसी कंपनी की पहली वार्षिक आम बैठक थी जिसमें चंद्रशेखरन ने भाग लिया।

 ⁠

वह समूह की दो अन्य कंपनियों – टीसीएस और टीसीपीएल – की वार्षिक आम बैठक में शामिल नहीं हुए थे, जो इस सप्ताह की शुरुआत में हुई थी।

भाषा प्रशांत माधव

माधव


लेखक के बारे में