कोविड-19 महामारी के कारण टाटा स्टील कोलकाता साहित्य सम्मेलन रद्द किया गया

कोविड-19 महामारी के कारण टाटा स्टील कोलकाता साहित्य सम्मेलन रद्द किया गया

कोविड-19 महामारी के कारण टाटा स्टील कोलकाता साहित्य सम्मेलन रद्द किया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: January 12, 2021 1:36 pm IST

कोलकाता, 12 जनवरी (भाषा) कोविड-19 महामारी के कारण टाटा स्टील कोलकाता साहित्य सम्मेलन के 2021 के संस्करण को रद्द किया गया है।

साहित्य सम्मेलन के प्रबंधन ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान सभी संबंधित लोगों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टाटा स्टील कोलकाता साहित्य सम्मेलन 2021 को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। विक्टोरिया मेमोरियल हाल के सहयोग से इसे हर साल कोलकाता में आयोजित किया जाता है।

उन्होंने कहा कि हालांकि, इस वर्ष भी कार्यक्रम के मद्देनजर 29-31 जनवरी की शाम को पांच वेबीनार का आयोजन किया जाएगा।

 ⁠

हर साल आयोजित होने वाले इस साहित्य सम्मेलन में रस्किन बॉन्ड, विक्रम सेठ, पॉल बिट्टी, एलेसेंड्रो बारिको, अमिताव घोष, अभिजीत विनायक बनर्जी और जावेद अख्तर जैसे मशूहर लेखक शामिल होते रहे हैं।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में