19 जुलाई तक लॉकडाउन, इन सेवाओं को मिलेगी छूट, संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान
19 जुलाई तक लॉकडाउन, इन सेवाओं को मिलेगी छूट, संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान
पणजी: गोवा सरकार ने रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू राज्यव्यापी कर्फ्यू को 19 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा की, लेकिन साथ ही कुछ रियायतें देते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ जिम को खोलने की अनुमति भी प्रदान कर दी। राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक समारोहों, विवाह और अन्य सभाओं को 100 लोगों के साथ अथवा आयोजन स्थल की क्षमता के 50 प्रतिशत तक खोलने की अनुमति प्रदान की थी।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक ट्वीट कर कहा कि राज्यव्यापी कर्फ्यू को 19 जुलाई 2021 सुबह सात बजे तक बढ़ाया जाएगा, इस दौरान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ जिम, दर्शकों के बिना खेल परिसरों के अलावा 15 व्यक्तियों के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी।
Read More: किसान नेता राकेश टिकैत के भाई बीकेयू नेता नरेश टिकैत हुए घायल, चेहरे पर लगी लोहे की रॉड
गोवा में रविवार को कोविड-19 के 131 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,68,716 हो गयी जबकि दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3097 पर पहुंच गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,63,771 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक गोवा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1848 हो गयी है।
The State Level Curfew Order will be extended upto 7am, 19 July 2021, with further relaxations that will allow opening of gym with 50% capacity, sports complex without spectators, religious places with upto 15 persons.
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) July 11, 2021

Facebook



