TDS On Online Gaming

Dream11 जैसी Online गेम से पैसा कमाने वालों को आज से भरना होगा तगड़ा टैक्स, जाने कितना कटेगा TDS

1 अप्रैल से ऑनलाइन गेमिंग से होने वाली हर कमाई पर 30 फीसदी टीडीएस काटा जाएगा। इससे पहले इतना ही टीडीएस केवल 10,000 रुपये से अधिक की जीत पर लगता है।

Edited By :   Modified Date:  April 1, 2023 / 10:04 PM IST, Published Date : April 1, 2023/10:04 pm IST

TDS On Online Gaming: अगर आप ड्रीम 11 (Dream11), रमी सर्कल (Rummy Circle) या Mycircle11 जैसी अन्य गेमिंग वेबसाइट के जरिए पैसा कमाते हैं तो आज से आपके मुनाफे पर तगड़ी चोट लगेगी। सरकार इस बार के बजट (Budget 2023) में प्रावधान किया था कि 1 अप्रैल से ऑनलाइन गेमिंग से होने वाली हर कमाई पर 30 फीसदी टीडीएस काटा जाएगा। इससे पहले इतना ही टीडीएस केवल 10,000 रुपये से अधिक की जीत पर लगता है। हालांकि, अब से जो भी राशि गेम से जीती जाएगी उस पर टीडीएस कटेगा।

CG: प्रदेश के इस जिले में बदला स्कूल लगने का समय, जिला शिक्षाधिकारी दफ्तर ने जारी किया आदेश

इसके पीछे सरकार की मंशा टैक्स चोरी को रोकना है। हालांकि, ऑनलाइन गेमिंग के जरिए पैसा कमाने वालों की जेब पर यह भारी पड़ने वाला है। पहले कि बात करें तो अब कोई व्यक्ति किसी गेम में 1000 रुपये की एंट्री फीस देकर जाता था और 12000 रुपये जीतता था तो 11,000 रुपये पर उसका 30 फीसदी टीडीएस लगता था। इस हिसाब से उसे 11,000 की जीत पर 3300 रुपये टीडीएस देना पड़ता था।

परीक्षा में आएं कम नंबर, डांट के डर से घरवालों को घर में ही कैद कर फरार हुई 8वीं की छात्रा

TDS On Online Gaming: अब अगर को 1000 रुपये की एंट्री फीस देकर गेम में दाखिल होता है और 8000 रुपये जीतता है तो उसे 7,000 रुपये पर टीडीएस देना होगा। एंट्री फीस को जीत का हिस्सा नहीं माना जा रहा है। इसलिए सरकार एंट्री फीस को कैलकुलेशन से बाहर कर देगी। अगर आप 7000 रुपये जीतते हैं तो आपको 2100 रुपये टीडीएस के रूप में भरने होंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक