शिक्षक ने परीक्षा के बीच से उठाकर छात्र से कटवाया मुर्गा, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होते ही मचा हड़ंकप, मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

शिक्षक ने परीक्षा के बीच से उठाकर छात्र से कटवाया मुर्गा, Teacher made Student cut a Chicken in the Middle of the Exam

शिक्षक ने परीक्षा के बीच से उठाकर छात्र से कटवाया मुर्गा, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होते ही मचा हड़ंकप, मंत्री ने मांगी रिपोर्ट
Modified Date: April 28, 2025 / 12:18 am IST
Published Date: April 27, 2025 7:41 pm IST

उदयपुर : उदयपुर जिले के कोटड़ा क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा परीक्षा के दौरान नवीं कक्षा के छात्र से मुर्गा कटवाने और उसे साफ करवाने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

Read More : Salary Hike Latest News: सैलरी में बंपर बढ़ोतरी, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, सरकार ने इन अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया तोहफा 

जानकारी के अनुसार विद्यालय के शिक्षक मोहनलाल डोडा ने नवीं कक्षा के छात्र राहुल कुमार पारगी को परीक्षा बीच से उठवाया और दबाव बनाकर मुर्गा कटवाया। घटना की सूचना गांव मे फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और इसकी शिकायत मंत्री बाबूलाल खराड़ी से की गई। मंत्री बाबूलाल खराड़ी नें पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है। अधिकारियों ने बताया कि विद्यालय के अन्य बच्चों ने पिछले एक महीने से स्कूल में पोषाहार नहीं मिलने की भी शिकायत की है। आरोपी शिक्षक द्वारा स्कूल के रसोइयों को भगाने का आरोप लगाया गया है, जिससे बच्चों को भोजन से वंचित रहना पड़ रहा है।

 ⁠

Read More : Two Pakistani Citizens Arrested: रायगढ़ पुलिस का बड़ा खुलासा, अवैध रूप से रह रहे दो पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बरामद 

मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए कोटड़ा उपखंड अधिकारी को विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।जिला शिक्षा अधिकारी ने उपखंड अधिकारी हसमुख कुमार की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक को मुर्गा कटवाने के कृत्य का दोषी मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबन काल में शिक्षक का केंद्र मावली कर दिया गया।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।