स्कूल में रैगिंग के मामले में शिक्षक निलंबित
स्कूल में रैगिंग के मामले में शिक्षक निलंबित
मोरीगांव, 13 नवंबर (भाषा) असम के मोरीगांव जिले में एक शैक्षणिक संस्थान में रैगिंग की घटना में कथित रूप से शामिल होने के कारण एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और नौ छात्रों को अलग-अलग स्कूलों में स्थानांतरित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त जिला आयुक्त (शिक्षा) अनुसूया शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन ने जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) के अधिकारियों के साथ मिलकर बृहस्पतिवार को शिक्षक विश्वजीत चौधरी को स्कूल के हाउस मास्टर के रूप में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया।
स्कूल के उप प्रधानाचार्य ध्रुबज्योति शर्मा का तबादला नगालैंड के मोकोकचुंग में कर दिया गया है।
रैगिंग की घटना में कथित रूप से शामिल नौ वरिष्ठ छात्रों को असम के अन्य जेएनवी स्कूलों में स्थानांतरित कर दिया गया है।
वरिष्ठ छात्रों के एक समूह ने पांच नवंबर को एक कनिष्ठ छात्र के साथ कथित तौर पर शारीरिक रूप से मारपीट की थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की थी।
समिति में जिला प्रशासन, पुलिस और जेएनवी अधिकारियों के प्रतिनिधि शामिल थे।
वरिष्ठ छात्रों के अभिभावकों से यह वचन देने को कहा गया है कि उनके बच्चे भविष्य में ऐसी किसी घटना में शामिल नहीं होंगे।
अधिकारी ने बताया कि सभी शिक्षकों को हाउस मास्टर के रूप में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की चेतावनी भी दी गई है।
भाषा
राखी नरेश
नरेश

Facebook



