Teacher sends Obscene Messages : शिक्षिका को अश्लील मैसेज भेजता था शिक्षक, ऑडियो भेजकर कहता था ये बातें, विभाग ने किया निलंबित | Teacher sends Obscene Messages : Teacher suspended for sending obscene messages to teacher

Teacher sends Obscene Messages : शिक्षिका को अश्लील मैसेज भेजता था शिक्षक, ऑडियो भेजकर कहता था ये बातें, विभाग ने किया निलंबित

Teacher sends Obscene Messages : शिक्षिका को अश्लील मैसेज भेजता था शिक्षक, ऑडियो भेजकर कहता था ये बातें, विभाग ने किया निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : July 5, 2021/3:47 pm IST

Teacher sends Obscene Messages 

बलिया : जिले के शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय कठही पर तैनात एक सहायक अध्यापक को एक शिक्षिका के मोबाइल पर अश्लील आडियो मैसेज (संदेश) भेजने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

Read More: पिछले साल 15 प्रतिशत विवाहित महिलाओं को नहीं मिल पाया गर्भनिरोधक, वजह लॉकडाउन, अध्ययन में हुआ खुलासा

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने सोमवार को बताया कि शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय कठही पर तैनात सहायक अध्यापक विपिन यादव ने गत 13 अप्रैल 2021 को एक शिक्षिका के मोबाइल पर अश्लील आडियो मैसेज भेजा था।

Read More: देशभर में 14 जुलाई तक लगाया गया लॉकडाउन, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस देश की सरकार ने लिया फैसला

उन्होंने बताया कि शिक्षिका मातृत्व अवकाश पर है, मोबाइल पर सहायक अध्यापक का अश्लील आडियो मैसेज मिलने से शिक्षिका ने परेशान होकर अपने पति को मामले से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इसके बाद शिक्षिका के पति ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र दिया।

Read More: सड़कों पर समीर बनकर घूमती थी ‘माया’, पुलिस ने जब आवारा युवकों को पकड़ा तो एक लड़का निकला लड़की, देखें बेहद दिलचस्प मामला

सिंह ने बताया कि उन्होंने शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए शिक्षक सेवा आचरण नियमावली के अंतर्गत अमर्यादित व घृणित संदेश शिक्षिका के मोबाइल पर भेजने के आरोप में सहायक अध्यापक विपिन यादव को निलंबित कर दिया है। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी मुरलीछपरा अवधेश कुमार राय को प्रकरण की जांच सौंपते हुए 15 दिन में रिपोर्ट तलब की है।

Read More: छत्तीसगढ़ :  DMF बैठक में कर्मचारियों की नियुक्तियां समेत कई फैसलों पर लगी मुहर, अनुकंपा नियुक्ति, अनाथ बच्चों के एडमिशन, फीस को लेकर हुई समीक्षा