गोवा में को-विन में तकनीकी खराबी की वजह से वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाने की प्रक्रिया प्रभावित हुई

गोवा में को-विन में तकनीकी खराबी की वजह से वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाने की प्रक्रिया प्रभावित हुई

गोवा में को-विन में तकनीकी खराबी की वजह से वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाने की प्रक्रिया प्रभावित हुई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: March 2, 2021 1:11 pm IST

पणजी, दो मार्च (भाषा) गोवा में को-विन पोर्टल में तकनीकी खराबी आने से निजी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाने की प्रक्रिया मंगलवार को कुछ समय के लिए प्रभावित रही।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे टीकाकरण प्रक्रिया शुरू की गई थी लेकिन कुछ देर बाद ही पोर्टल में तकनीकी खराबी आ गई जिस वजह से टीका लगवाने अस्पताल पहुंचे कई लोगों को वापस जाना पड़ा।

अधिकारी ने बताया, ‘ तकनीकी खामी ने शुरुआती एक घंटे प्रक्रिया को रोक दिया। इस वजह से कई वरिष्ठ नागरिकों को वापस जाना पड़ा। ‘

 ⁠

उन्होंने कहा कि खराबी को दुरुस्त करने के बाद दोपहर ढाई बजे प्रक्रिया फिर शुरू हुई।

इस बीच, गोवा स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 15 निजी अस्पतालों को पात्र लोगों को कोविड रोधी टीका लगाने की अनुमति दे दी।

सरकार ने शुरू में सिर्फ सरकारी अस्पतालों को टीका लगाने की अनुमति दी थी।

भाषा

नोमान माधव

माधव


लेखक के बारे में