बीकानेर जिले में बिजली वितरण कंपनी का तकनीशियन 1.45 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बीकानेर जिले में बिजली वितरण कंपनी का तकनीशियन 1.45 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बीकानेर जिले में बिजली वितरण कंपनी का तकनीशियन 1.45 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Modified Date: January 5, 2026 / 05:22 pm IST
Published Date: January 5, 2026 5:22 pm IST

जयपुर, पांच जनवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार को बीकानेर जिले में बिजली वितरण कंपनी ‘जोधपुर डिस्कॉम’ के तकनीशियन को कथित तौर पर 1,45,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, जोधपुर डिस्कॉम उपखण्ड उपनी (मुख्यालय-श्रीडूंगरगढ) में कार्यरत तकनीशियन विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने एक बयान में बताया कि परिवादी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि कृषि विद्युत कनेक्शन में नाम बदलवाने एवं उल्लंघन व अनुपालन रिपोर्ट (वीसीआर) की राशि को कम कर जमा करवाने के एवज में आरोपी तकनीशियन विनोद कुमार द्वारा रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

टीम ने सोमवार को आरोपी को कार्यालय में 1,45,000 रुपये बतौर रिश्वत लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा पृथ्वी नरेश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में