मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी लेने के चक्कर में करंट लगने से किशोर की मौत

मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी लेने के चक्कर में करंट लगने से किशोर की मौत

मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी लेने के चक्कर में करंट लगने से किशोर की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: November 19, 2020 12:12 pm IST

तिरुनेलवेली (तमिलनाडु), 19 नवंबर (भाषा) मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने के चक्कर में करंट लगने से एक किशोर की बृहस्पतिवार को मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि 15 वर्षीय एम गणेश्वर राज्य सरकार के एक गुणवत्ता निरीक्षक का बेटा था। लड़के के पिता रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से आए अनाज की ढुलाई का निरीक्षण करते हैं ।

पुलिस के मुताबिक ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार की अनदेखी कर लड़का ट्रेन के ऊपर चढ गया और तस्वीर खींचने लगा। इसी दौरान वहां 25,000 वॉल्ट के तार के संपर्क में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

 ⁠

पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में