उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके में रिश्ते को लेकर दोस्तों ने की किशोर की हत्या, दो गिरफ्तार

उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके में रिश्ते को लेकर दोस्तों ने की किशोर की हत्या, दो गिरफ्तार

उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके में रिश्ते को लेकर दोस्तों ने की किशोर की हत्या, दो गिरफ्तार
Modified Date: December 24, 2025 / 05:35 pm IST
Published Date: December 24, 2025 5:35 pm IST

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) दिल्ली में दो दोस्तों ने मिलकर एक किशोर की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, हत्या का मुख्य कारण किशोर का आरोपियों में से एक की चचेरी बहन के साथ प्रेम संबंध होना था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित का शव उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके में स्थित मुनक नहर से बरामद किया गया।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित का शव उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके में स्थित मुनक नहर से बरामद किया गया। मृतक की पहचान अंकित (18) के रूप में हुई है। वह सदर बाजार का रहने वाला था और 18 नवंबर से गुलाबी बाग इलाके से लापता था। पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को फोन आया जिसके बाद 22 नवंबर को हैदरपुर जल शोधन संयंत्र के पास उसका शव मिला।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) हरेश्वर स्वामी ने बताया कि पीड़ित के हाथ और पैर जूतों के फीतों से बंधे हुए थे तथा उसके गले में रुमाल लिपटा हुआ था। उन्होंने बताया कि उसके सिर पर तेज धार वाले हथियार के तीन घाव के निशान भी पाए गए। इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, एक अन्य मामले में विशेष प्रकोष्ठ द्वारा रोहिणी से 23 वर्षीय आशीष की गिरफ्तारी के बाद जांच में तेजी आई। पूछताछ के दौरान आशीष ने हत्या की बात कबूल कर ली, जिसके बाद उसके साथी 23 वर्षीय विशाल ढिलोड को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

जांचकर्ताओं के अनुसार, हत्या के पीछे व्यक्तिगत विवाद मुख्य कारण था। आरोपी आशीष अपनी चचेरी बहन के साथ अंकित के कथित संबंधों को लेकर नाराज था और उसने अंकित को कई बार उससे दूर रहने की चेतावनी दी थी।

उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन आरोपी ने कथित तौर पर अंकित को टिकरी कलां मेट्रो स्टेशन पर बहला फुसलाकर बुलाया। इसके बाद वे उसे स्कूटर पर बैठाकर गड्डा कॉलोनी स्थित एक घर में ले गए। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने अंकित को नशीला पदार्थ पिलाया और उसके हाथ-पैर बांध बांध दिए और फिर धारदार हथियार से उस पर हमला किया।

इसके बाद आरोपी शव को एक पिकअप ट्रक में ले गये और सबूतों को नष्ट करने के लिए बवाना में एक मंदिर के पास मुनक नहर में फेंक दिया ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार, शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त पिकअप ट्रक और पीड़ित को ले जाने में इस्तेमाल स्कूटर बरामद कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा प्रचेता नरेश

नरेश


लेखक के बारे में