कुख्यात गिरोह के सरगना नीरज बवाना के पिता की हत्या की साजिश रचने वाले किशोर पकड़े गए

कुख्यात गिरोह के सरगना नीरज बवाना के पिता की हत्या की साजिश रचने वाले किशोर पकड़े गए

कुख्यात गिरोह के सरगना नीरज बवाना के पिता की हत्या की साजिश रचने वाले किशोर पकड़े गए
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: May 25, 2022 4:28 pm IST

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने कारावास में बंद कुख्यात आरोपी नीरज बवाना के पिता की हत्या की योजना बनाने वाले दो किशोरों को पकड़ा है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया पुलिस को उनकी योजना के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्हें पकड़ा गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नीरज बवाना-तिल्लू ताजपुर-परवेश मान गिरोह के सदस्यों ने सात मई को कपिल उर्फ ​​कल्लू खेरा के पिता ब्रह्म प्रकाश की हत्या कर दी थी। कपिल गोगी गिरोह से जुड़ा एक कुख्यात अपराधी है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि कपिल और गोगी गिरोह ने मौत का बदला लेने का आदेश दिया।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया पुलिस ने तकनीकी निगरानी का इस्तेमाल करते हुए, सोमवार को आरोपियों के स्थान की पहचान की और उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस ने कहा कि उनके पास से दो अत्याधुनिक अर्द्ध-स्वचालित पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि उन्हें आरोपियों विवेक और डोनी ने हितेश उर्फ ​​हैप्पी के निर्देश पर हथियारों की आपूर्ति की थी, जो कपिल उर्फ ​​कल्लू और गोगी गिरोह का सदस्य है।

भाषा फाल्गुनी सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में