तेजप्रताप की तलाक अर्जी फैमिली कोर्ट ने की मंजूर,ऐश्वर्या राय को जारी हुआ नोटिस
तेजप्रताप की तलाक अर्जी फैमिली कोर्ट ने की मंजूर,ऐश्वर्या राय को जारी हुआ नोटिस
पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के घर आये तूफान का कोई सही रास्ता निकलता नज़र नहीं आ रहा है। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की तलाक की अर्जी के बाद से ही पारिवारिक तनाव चल रहा था इसी बीच 29 नवम्बर को करीब महीने भर से घर से दूर रह रहे तेजप्रताप को कोर्ट में पहुंचना था। परिवार वालो को ये उम्मीद थी कि सब कुछ ठीक हो जायेगा और तेजप्रताप अपनी नोटिस वापस ले लेगा।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>I am the advocate of <a href=”https://twitter.com/TejYadav14?ref_src=twsrc%5Etfw”>@TejYadav14</a> in his matrimonial case in Principle Family Court Patna. Media is falsely reporting that Mr. Tej Pratap Yadav has withdrawn his divorce case. Court has today ordered proceedings to be held in camera & restrained media from reporting in this case.</p>— Amit Khemka (@Khemkaamit) <a href=”https://twitter.com/Khemkaamit/status/1068111455176876032?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 29, 2018</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
लेकिन गुरुवार को कुछ अलग ही हुआ तेजप्रताप कोर्ट पहुंचे और अपनी दी हुई अर्जी में अडिग रहे उसके बाद तेजप्रताप यादव की तलाक की अर्जी फैमिली कोर्ट ने मंजूर कर ली है. कोर्ट ने तेजप्रताप की अर्जी पर उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय को नोटिस भी जारी कर दिया है. अब इस मामले की सुनवाई 8 जनवरी, 2019 को होगी।

इस दौरान तेजप्रताप कोर्ट अकेले पहुंचे थे उनके साथी परिवार का कोई सदस्य नहीं था। यह भी बताया जा रहा है कि तेजप्रताप पटना में रहते हुए भी घर के नहीं गए. उन्होंने पटना के होटल में अपने कुछ साथियों के साथ रात गुजारी। बता दें कि यह लालू परिवार के लिए पहला मौका था जब पटना में रहते हुए तेजप्रताप अपने घर से दूर होटल में ठहरे थे।ज्ञात हो कि तेजप्रताप ने कुछ दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट में भी एक पोस्ट डाला था जिसमें लिखा था की टूटने के बाद कोई चीज अगर जोड़ी जाये तो उसमें गांठ जरूर पड़ जाती है।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>…टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गाॅठ परि जाये ।।</p>— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) <a href=”https://twitter.com/TejYadav14/status/1065675265286787072?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 22, 2018</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Facebook



