लालू के बेटे की शादी में ऐसा क्या हुआ कि लोग लूट ले गए बर्तन भी, जानिए

लालू के बेटे की शादी में ऐसा क्या हुआ कि लोग लूट ले गए बर्तन भी, जानिए

लालू के बेटे की शादी में ऐसा क्या हुआ कि लोग लूट ले गए बर्तन भी, जानिए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: May 13, 2018 7:49 am IST

 

 

पटना राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का आयोजन हो और वह सादगी से निपट जाए ऐसा नहीं हो सकता। उनके बेटे तेजप्रताप यादव शनिवार रात राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्ता के साथ विवाह के बंधन में बंध गए। इस शादी में हजारों लोग शामिल हुए। बाराती ही करीब 10 हजार थे।

 ⁠

वहीं जयमाला कार्यक्रम के दौरान मंच पर ज्यादा लोगों के चढ़ जाने की वजह से मंच का हिस्सा टूट गया। लालू को बचाने में एक सुरक्षा गार्ड जख्मी हो गयाकरीब 20-25 लोग मंच से नीचे गिर गए। शादी में पहुंचे इस भारी जनसैलाब के चलते उस वक्त हंगामा हो गया जब यह भीड़ अनियंत्रित हो गई और वीआईपी और मीडिया के लिए बने पंडाल को अलग करने वाले घेरे को तोड़ दिया। इसके बाद लोग खाने का सामान लूटने लगे

 

यह भी पढ़ें : नक्सलियों ने बदली रणनीति,स्मॉल एक्शन टीम दे रही वारदातों को अंजाम 

 

हालांकि विवाह समारोह में जुटने वाले हजारों लोगों के लिए इंतजाम किया गया था लेकिन जयमाला कार्यक्रम के कुछ ही समय बाद भीड़ ने घेरा तोड़ दिया और लोग खाने की चीजें लूटने लगे। माना जा रहा है कि ये लोग राजद समर्थक थेजल्द ही पूरा पूरी जगह क्षेत्र टूटी क्राकरी, उलटे टेबल और कुर्सियां से पट गया

 

पार्टी के कई नेताओं ने इस दौरान लोगों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। कई कैमरामैन और मीडियाकर्मियों से हाथपायी हुई और उनके उपकरणों को क्षति पहुंचा गईकैटरर के मुताबिक कुछ लोग उनके कुछ बर्तन और अन्य चीजें भी लूट ले गए।

 

वेब डेस्क, IBC24

 


लेखक के बारे में