तेलंगाना: निजी बस ने ट्रेलर ट्रक को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत

तेलंगाना: निजी बस ने ट्रेलर ट्रक को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत

तेलंगाना: निजी बस ने ट्रेलर ट्रक को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत
Modified Date: September 1, 2025 / 04:42 pm IST
Published Date: September 1, 2025 4:42 pm IST

हैदराबाद, एक सितंबर (भाषा) तेलंगाना के महबूबनगर जिले में सोमवार तड़के एक निजी बस ने ट्रेलर ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना अडकल पुलिस थाना क्षेत्र में आधी रात के बाद करीब 2.15 बजे हुई।

एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गयी।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि बस हैदराबाद से प्रोद्दतूर जा रही थी। उन्होंने बताया कि हादसे के दौरान बस में 32 यात्री सवार थे।

भाषा सुमित रंजन

रंजन


लेखक के बारे में