तेलंगाना विधानसभा ने निकाय चुनावों के लिए दो बच्चों के नियम को समाप्त करने वाला विधेयक पारित किया

तेलंगाना विधानसभा ने निकाय चुनावों के लिए दो बच्चों के नियम को समाप्त करने वाला विधेयक पारित किया

तेलंगाना विधानसभा ने निकाय चुनावों के लिए दो बच्चों के नियम को समाप्त करने वाला विधेयक पारित किया
Modified Date: January 3, 2026 / 03:11 pm IST
Published Date: January 3, 2026 3:11 pm IST

हैदराबाद, तीन जनवरी (भाषा) तेलंगाना विधानसभा ने स्थानीय निकाय चुनाव के लिए दो बच्चों के नियम को समाप्त करने वाला विधेयक शनिवार को पारित कर दिया। इस नियम के के तहत दो से अधिक बच्चों वाले व्यक्ति स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो जाते थे।

पंचायत राज मंत्री दानसारी अनुसूया सीताक्का ने तेलंगाना पंचायत राज (संशोधन) विधेयक, 2026 पेश करते हुए कहा कि दो बच्चों का नियम 1994 में जनसंख्या नियंत्रण उपायों के रूप में लागू किया गया था ताकि जनसंख्या विस्फोट से जुड़ी खाद्य सुरक्षा, बेरोजगारी और गरीबी की चुनौतियों का समाधान किया जा सके।

सरकार ने दो बच्चों संबंधी नियम की 30 साल बाद जनसंख्या नीति की समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि तेलंगाना के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रजनन दर 1.7 है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि अगर प्रजनन दर 1.7 पर बनी रही, तो इससे तेलंगाना के हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

दानसारी ने कहा कि सरकार ने आने वाली पीढ़ियों के भविष्य और पंचायत राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के विचारों को ध्यान में रखते हुए प्रजनन दर को 2.1 पर रखना आवश्यक समझा है।

उन्होंने बताया कि सरकार घटती प्रजनन दर में सुधार लाने और स्थानीय निकाय चुनाव कराने के लिए तेलंगाना पंचायत राज अधिनियम, 2018 में संशोधन का प्रस्ताव कर रही है।

सदन ने बाद में विधेयक को पारित कर दिया।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में