तेलंगाना विधानसभा चुनावः मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने गजवेल से नामांकन पत्र दाखिल किया

तेलंगाना विधानसभा चुनावः मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने गजवेल से नामांकन पत्र दाखिल किया

तेलंगाना विधानसभा चुनावः मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने गजवेल से नामांकन पत्र दाखिल किया
Modified Date: November 9, 2023 / 12:33 pm IST
Published Date: November 9, 2023 12:33 pm IST

हैदराबाद, नौ नवंबर (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को सिद्दीपेट जिले की गजवेल सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।

हेलिकॉप्टर से गजवेल पहुंचे राव ने रिटर्निंग ऑफिसर को अपना नामांकन पत्र सौंपा।

पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने खुली छत वाले एक वाहन में बैठकर मैदान का चक्कर लगाया और बीआरएस कार्यकर्ताओं तथा वहां जुटे लोगों का अभिनंदन किया।

 ⁠

राव इससे पहले गजवेल से दो बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक एटाला राजेंदर, जो अतीत में बीआरएस में रह चुके हैं, गजवेल में राव को टक्कर दे रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने थुमकुंटा नरसा रेड्डी को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

राव कामारेड्डी विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

भाषा पारुल मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में