तेलंगाना सरकार ने वायनाड भूस्खलन में हुई मौतों पर जताया शोक

तेलंगाना सरकार ने वायनाड भूस्खलन में हुई मौतों पर जताया शोक

तेलंगाना सरकार ने वायनाड भूस्खलन में हुई मौतों पर जताया शोक
Modified Date: August 1, 2024 / 10:23 pm IST
Published Date: August 1, 2024 10:23 pm IST

हैदराबाद, एक अगस्त (भाषा) तेलंगाना के मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को एक प्रस्ताव पारित कर केरल के वायनाड जिले में दो दिन पहले हुए भूस्खलन में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया तथा राहत कार्यों में मदद की पेशकश की।

मंत्रिमंडल की यहां हुई बैठक में निशानेबाज ईशा सिंह, मुक्केबाज निखत जरीन और क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को हैदराबाद में 600-600 वर्ग गज के आवासीय भूखंड आवंटित करने को भी मंजूरी दी गई।

मंत्रिमंडल के निर्णयों की जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मंत्री पी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि राज्य सरकार ने जरीन और सिराज को ग्रुप-1 कैडर की नौकरी देने का भी फैसला किया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने बेरोजगारों से किए गए वादे के अनुसार हर साल सरकारी नौकरियों के रिक्त पदों को भरने के लिए एक कैलेंडर को भी मंजूरी दी और इस पर विधानसभा में चर्चा की जाएगी।

रेड्डी ने बताया कि मंत्रिमंडल ने विधान परिषद के लिए पूर्व में भेजे गए दो नामों को दोबारा मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजने का फैसला किया है जिसे राजभवन ने लौटा दिया था।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में