हैदराबाद, 29 (भाषा) तेलंगाना सरकार के अधिकारी पिछले वर्ष राज्य में किए गए जाति सर्वेक्षण पर दो फरवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
अधिकारियों ने इस विषय पर हुई एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी को यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने सफलतापूर्वक सर्वेक्षण करने के लिए अफसरों की सराहना की।
अधिकारियों ने बताया कि सर्वेक्षण पर मसौदा रिपोर्ट तैयार है और अंतिम रिपोर्ट दो फरवरी तक पेश कर दी जाएगी।
तेलंगाना सरकार का व्यापक सामाजिक-आर्थिक, रोजगार, राजनीतिक और जाति सर्वेक्षण छह नवंबर को शुरू हुआ था। यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी का चुनावी वादा था।
भाषा
नोमान पवनेश
पवनेश