मुफ्ती का भाजपा के साथ गठबंधन गलत समझा गया; यह जम्मू-कश्मीर के हित में था : पीडीपी प्रमुख

मुफ्ती का भाजपा के साथ गठबंधन गलत समझा गया; यह जम्मू-कश्मीर के हित में था : पीडीपी प्रमुख

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 07:25 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 07:25 PM IST

जम्मू, 21 दिसंबर (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि उनके पिता एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को 2015 में भाजपा के साथ गठबंधन सरकार बनाने के उनके फैसले के लिए जनता ने गलत समझा था।

उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ हाथ मिलाने का मुफ्ती का फैसला जम्मू-कश्मीर के व्यापक हित में लिया गया था।

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा अपनी पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम में लोगों की शिकायतों को सुनने के बाद उन्हें संबोधित कर रही थीं।

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अनियंत्रित खनन, बढ़ती बेरोजगारी और मादक पदार्थ की समस्या ने क्षेत्र में जनता की कठिनाइयों को बढ़ा दिया है और उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार पर कोई बदलाव न लाने का आरोप लगाया।

महबूबा ने कहा, ‘‘मुफ्ती साहब (पीडीपी संस्थापक) ने जम्मू की जनता के जनादेश का सम्मान किया, जिन्होंने 2014 के चुनावों में भाजपा को 28 विधानसभा सीटें दीं। यह आसान फैसला नहीं था। तब मुफ्ती ने कहा था, ‘मैं जम्मू की जनता को क्या जवाब दूंगा’?’’

जून 2018 में विफल हुए भाजपा-पीडीपी गठबंधन के एजेंडे पर महबूबा ने कहा, ‘‘यह जम्मू-कश्मीर के व्यापक हित और पूरे राज्य में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया था।’’

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत