तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने ली पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद की शपथ

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने ली पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद की शपथ

  •  
  • Publish Date - February 18, 2021 / 06:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

पुडुचेरी, 18 फरवरी (भाषा) तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने बृहस्पतिवार को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद की शपथ ली। सौंदर्यराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

पढ़ें- पूर्व सीएम कमलनाथ ने पेट्रोल की कीमतों पर सरकार को घेरा, 20 फरवरी को प्रदेश बंद सफल बनाने जनता से की अपील

मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजीव बनर्जी ने राज निवास में आयोजित एक सादे समारोह में सौंदर्यराजन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने तमिल भाषा में शपथ ली।

पढ़ें- नागदा में माफिया के कब्जे पर चला बुलडोजर, भारी पुलि…

इससे पहले पुडुचेरी सरकार के मुख्य सचिव अश्विनी कुमार ने तमिलिसाई सौंदर्यराजन को केन्द्र शासित क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपे जाने संबंधी राज्यपाल रामनाथ कोविंद का 16 फरवरी का आदेश पढ़कर सुनाया।

पढ़ें- CM भूपेश बघेल का मिशन असम जारी, आज भी कार्यकर्त…

गौरतलब है कि सौंदर्यराजन ऐसे वक्त में उप राज्यपाल का पद संभाल रही हैं जब सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक और विधायक के मंगलवार को इस्तीफा देने के बाद पुडुचेरी सरकार ने बहुमत खो दिया है।

पढ़ें- महंगाई की मार…जनता लाचार ! मार न डाले ये महंगाई

विधानसभा अध्यक्ष वी पी शिवकोलुंदू, मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, मंत्री तथा अन्य गणमान्य हस्तियां शपथ ग्रहणसमारोह में शामिल हुईं । शपथ लेने के बाद उप राज्यपाल को राजनिवास के बाहर पुडुचेरी पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।