तेलंगाना सरकार 30 नवंबर तक जाति सर्वेक्षण कराएगी

तेलंगाना सरकार 30 नवंबर तक जाति सर्वेक्षण कराएगी

तेलंगाना सरकार 30 नवंबर तक जाति सर्वेक्षण कराएगी
Modified Date: October 27, 2024 / 10:13 am IST
Published Date: October 27, 2024 10:13 am IST

हैदराबाद, 27 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने कहा कि राज्य सरकार के चार-पांच नवंबर से जाति सर्वेक्षण शुरू करने की उम्मीद है और इसके 30 नवंबर तक पूरा होने की संभावना है।

प्रभाकर मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद शनिवार को मीडिया को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जाति सर्वेक्षण के लिए एक प्रारूप को मंजूरी दी गयी।

उन्होंने कहा कि राज्य के साथ ही देशभर में जाति सर्वेक्षण कराने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वादे के अनुरूप यह सर्वेक्षण कराया जा रहा है।

 ⁠

प्रभाकर ने कहा कि इस काम में 80,000 सरकारी कर्मचारियों को लगाया जाएगा और उन्हें इसके लिए उचित प्रशिक्षण दिया जाएगा।

राजस्व मंत्री पी. श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने 119 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक में गरीबों के लिए 3,500 मकानों के निर्माण का भी फैसला किया है।

भाषा

गोला प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में