तेलंगाना: मुलुगु में आईईडी विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी मारे गए

तेलंगाना: मुलुगु में आईईडी विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी मारे गए

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 02:05 PM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 02:05 PM IST

हैदराबाद, आठ मई (भाषा) छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे तेलंगाना के मुलुगु जिले में बृहस्पतिवार को माओवादियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन पुलिसकर्मी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना जिले के वजीदु पुलिस थाना क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े सात बजे घटी जब एक पुलिस दल नियमित बम जांच ड्यूटी पर था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि माओवादियों ने एक आईईडी विस्फोट किया, जिसके परिणामस्वरूप तीन पुलिसकर्मी मारे गए।

अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने जंगल में आईईडी लगा रखे थे और पुलिस की टीम ड्यूटी पर थी।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच जारी है।

भाषा योगेश वैभव

वैभव