एमएलसी मल्लन्ना के कार्यालय में घुसे तेलंगाना जागृति कार्यकर्ता, सुरक्षाकर्मी ने हवाई फायरिंग की
एमएलसी मल्लन्ना के कार्यालय में घुसे तेलंगाना जागृति कार्यकर्ता, सुरक्षाकर्मी ने हवाई फायरिंग की
हैदराबाद, 13 जुलाई (भाषा) तेलंगाना में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) टी. मल्लन्ना के सुरक्षाकर्मी ने रविवार को कथित तौर पर तेलंगाना जागृति से जुड़े प्रदर्शनकारियों के एक समूह को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं।
प्रदर्शनकारी मल्लन्ना के मेडिपल्ली स्थित कार्यालय में घुस गए थे।
मलन्ना ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की एमएलसी के. कविता के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसके विरोध में कविता के नेतृत्व वाली तेलंगाना जागृति के सदस्य कथित तौर पर मल्लन्ना के कार्यालय में घुस गए। घटना के समय मल्लन्ना कार्यालय में मौजूद थे।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मल्लन्ना की टिप्पणियों से गुस्साए तेलंगाना जागृति के सदस्यों के एक समूह ने उनके कार्यालय में घुसकर फर्नीचर में ‘तोड़फोड़’ की।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने कथित तौर पर कुछ कर्मचारियों पर भी हमला किया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी ने आत्मरक्षा में हवा में गोलियां चलाईं। टेलीविजन फुटेज में सुरक्षाकर्मी को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाते हुए देखा जा सकता है, जबकि कई प्रदर्शनकारी परिसर के अंदर कर्मचारियों पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं।
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच जारी है।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप

Facebook



