तेलंगाना: ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट को लेकर व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

तेलंगाना: ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट को लेकर व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

तेलंगाना: ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट को लेकर व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
Modified Date: September 28, 2025 / 07:28 pm IST
Published Date: September 28, 2025 7:28 pm IST

करीमनगर, 28 सितंबर (भाषा) तेलंगाना के जगतियाल जिले के एक गांव में रहने वाली एक महिला के बारे में ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट करने के लिए उसी गांव के 28 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सारंगपुर मंडल के रेचापल्ली गांव में रहने वाले चालक एडुरुगतला सतीश के रूप में हुई है, जो पहले उस महिला के साथ रिश्ते में था।

पुलिस के अनुसार, महिला ने हाल ही में सतीश को बताया कि वह अब इस रिश्ते को जारी नहीं रखना चाहती क्योंकि उसका परिवार उसके विवाह के लिए वर की तलाश कर रहा है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि इस बात से नाराज सतीश ने ‘इंस्टाग्राम’ पर कथित रूप से एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें उसने अपने प्यार का इजहार किया और चेतावनी दी कि कोई भी उससे शादी न करे।

पुलिस के मुताबिक, इस पोस्ट से महिला के परिवार वाले कथित तौर पर नाराज हो गए और शनिवार शाम लगभग सात बजे सतीश के घर पर पहुंच गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “इसके बाद हुए विवाद में लड़की के परिवार के सदस्यों ने लाठियों से सतीश की पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।”

जगतियाल ग्रामीण पुलिस निरीक्षक ने बताया, “तीन आरोपियों नथारी विनंजी, शांता विनंजी और जाला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।”

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में