तेलंगाना संयंत्र विस्फोट : दो और ने दम तोड़ा, मृतक संख्या बढ़कर 44 हुई

तेलंगाना संयंत्र विस्फोट : दो और ने दम तोड़ा, मृतक संख्या बढ़कर 44 हुई

तेलंगाना संयंत्र विस्फोट : दो और ने दम तोड़ा, मृतक संख्या बढ़कर 44 हुई
Modified Date: July 8, 2025 / 11:26 am IST
Published Date: July 8, 2025 11:26 am IST

हैदराबाद, आठ जुलाई (भाषा) तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में ‘सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ के दवा उत्पादन संयंत्र में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 44 हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने बताया कि पशम्यलारम स्थित संयंत्र में हुए विस्फोट के बाद से आठ लोग अब भी लापता हैं।

पंकज ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 30 जून को हुए विस्फोट में गंभीर रूप से झुलसे दो लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई। अधिकारी ने बताया कि 14 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में अब भी इलाज जारी है।

 ⁠

अधिकारियों ने पहले बताया था कि दुर्घटना के समय संयंत्र में 140 से अधिक लोग काम कर रहे थे और उनमें से 61 सुरक्षित हैं।

भाषा

सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में