तेलंगाना चुनाव : जांच के दौरान 2,898 नामांकन पत्र मिले वैध, 606 खारिज |

तेलंगाना चुनाव : जांच के दौरान 2,898 नामांकन पत्र मिले वैध, 606 खारिज

तेलंगाना चुनाव : जांच के दौरान 2,898 नामांकन पत्र मिले वैध, 606 खारिज

:   Modified Date:  November 14, 2023 / 06:49 PM IST, Published Date : November 14, 2023/6:49 pm IST

हैदराबाद, 14 नवंबर (भाषा) तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 2,898 नामांकन पत्र वैध पाए गए जबकि 606 नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया गया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक सभी 119 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट दे दी है जिसके मुताबिक 13 नवंबर को नाम वापस लेने से पहले 606 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को विभिन्न आधारों पर खारिज कर दिया गया।

विज्ञप्ति के मुताबिक चुनाव के लिए गजट अधिसूचना जारी होने के साथ तीन नवंबर से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई जो 10 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख तक जारी रही। चुनाव कार्यक्रम के तहत 15 नवंबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं।

गजवेल विधानसभा सीट से सबसे अधिक 145 उम्मीदवारों ने कुल 154 नामांकन पत्र दाखिल किए थे जिनमें से 13 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है।

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव गजवेल से दोबारा निर्वाचित होने के लिए मैदान में हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनके खिलाफ इस सीट से अपने नेता एटाला राजेंद्र को प्रत्याशी बनाया है।

कामारेड्डी एक अन्य सीट है जहां से राव चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर 92 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था जिनमें से छह उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है।

तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)