तेलंगाना में कोविड-19 के 252 नए मामले सामने आए |

तेलंगाना में कोविड-19 के 252 नए मामले सामने आए

तेलंगाना में कोविड-19 के 252 नए मामले सामने आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : August 21, 2022/9:16 pm IST

हैदराबाद, 21 अगस्त (भाषा) तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 252 नए मामले सामने आए, जिससे यहां अब तक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 8,31,874 हो गई। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन के अनुसार, हैदराबाद जिले में सबसे अधिक 143 मामले सामने आए।

बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 291 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में अब तक कुल 8,25,091 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

तेलंगाना में ठीक होने की दर 99.18 प्रतिशत दर्ज की गयी।

बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले एक दिन में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 4,111 पर स्थिर रही।

राज्य में इस समय कोविड-19 के 2,672 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं।

भाषा फाल्गुनी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)