हैदराबाद, आठ दिसंबर (भाषा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना सरकार के सोमवार से शुरू दो दिवसीय ‘तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट’ की सफलता की कामना की और उम्मीद जताई कि यह आयोजन राज्य के दीर्घकालिक दृष्टिकोण में योगदान देगा।
मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को लिखे पत्र में खरगे ने कहा कि यह देखकर खुशी हो रही है कि राज्य समावेशी विकास, नवोन्मेषी और वैश्विक जुड़ाव के उद्देश्य से एक दूरदर्शी एजेंडे को आगे बढ़ा रहा है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि तेलंगाना एक वैश्विक निवेश केंद्र और शहरी बुनियादी ढांचे एवं प्रौद्योगिकी में एक नवोन्मेष केंद्र के रूप में विकास करता रहेगा।
खरगे ने रविवार देर रात मीडिया के साथ साझा किए गए पत्र में शिखर सम्मेलन में शामिल होने के निमंत्रण के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया, हालांकि उन्होंने संसद सत्र के कारण व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम में उपस्थित होने में असमर्थता जताई।
तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा सोमवार को यहां शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और सरकार 2047 तक तीन हजार अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए रूपरेखा प्रस्तुत करेगी।
यहां सोमवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी समेत दक्षिण कोरिया, विश्व बैंक, ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी तथा अमेज़न और आईकिया सहित अन्य शीर्ष कंपनियों के प्रतिनिधि इस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
भाषा यासिर सिम्मी
सिम्मी