Telangana Road Accident

बस से टक्कर के बाद ऑटो के उड़े परखच्चे, चार महिलाओं की मौत, कांप उठी देखने वालों की रूह

बस से टक्कर के बाद ऑटो के उड़े परखच्चे, चार महिलाओं की मौत, कांप उठी देखने वालों की रूह! Telangana Road Accident

Edited By :   Modified Date:  February 16, 2023 / 04:31 PM IST, Published Date : February 16, 2023/4:31 pm IST

भुवनगिरी: Telangana Road Accident जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस और ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर इतनी जोरदार हुई कि ऑटोरिक्शा के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतकों का शव पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: चेतेश्वर पुजारा के इस बयान ने मचाई सोशल मीडिया में खलबली, क्या आपने पढ़ा… 

Telangana Road Accident मिली जानकारी के अनुसार हादसा हैदराबाद से करीब 50 किलोमीटर दूर चौटुप्पल के दंडुमलकपुर औद्योगिक क्षेत्र के पास हुआ। बताया गया कि ऑटो-रिक्शा जिसमें महिलाएं यात्रा कर रही थीं, एक निजी बस से टकरा गई। पास के एक गांव की महिलाएं काम के सिलसिले में औद्योगिक क्षेत्र जा रही थीं। इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान वी अनसूया (55), डी नागालक्ष्मी (28), डी श्रीसिहा (30) और सी धनलक्ष्मी (35) के रूप में हुई है।

Read More: बाल गृह में पांच दिन में चार बच्चों की मौत, प्रशासन में मचा हड़कंप, मजिस्ट्रेट ने दिए जांच के आदेश 

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। रंगारेड्डी जिले में एक अन्य दुर्घटना में ट्रैक्टर और कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि मोइनाबाद में हुई टक्कर में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक